नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने मोदी को अब तक का सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री बताया है और साथ ही उनकी सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। खड़गे ने बुधवार को कहा कि पिछले 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन गुना यानी 33 गलतियां की हैं। खड़गे ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘मैं 65 साल से राजनीति में हूं, लेकिन उनके जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा’।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री के लिए कहा, ‘वे झूठ बोलते हैं, गलतियां करते हैं, वोट लेने के लिए युवाओं और गरीबों को मूर्ख बनाते हैं। जब हम उनसे सवाल पूछते हैं तो कभी जवाब नहीं देते। वे अपनी गलतियां कभी स्वीकार नहीं करते हैं। वे सिर्फ बोलते रहते हैं’। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने नौ जून 2024 को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। उनके तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर नौ जून को खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मोदी सरकार पर हमला किया था और लिखा था, ‘पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा आघात पहुंचाया है। मोदी सरकार ने संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए हैं’!