नई दिल्ली। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ की बैठक से इतर सोमवार को दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। सोमवार को दोनों नेताओं के बीच की केमिस्ट्री भी दिखी। वार्ता के लिए दोनों नेता एक गाड़ी में बैठ कर आए और गाड़ी में बैठे बैठे करीब 50 मिनट तक बातचीत की। इसे गुप्त रखा गया है और इस बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आया है।
चीन के तियानजिन में हुए एससीओ बैठक के दूसरे दिन सोमवार को भारत और रूस के बीच हुई दोपक्षीय वार्ता में पुतिन के बगल में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बैठे थे. जबकि भारत की ओर से यह प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल बैठे थे। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर स्वास्थ्य कारणों से सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।
इस अहम दोपक्षीय बातचीत में रूस और यूक्रेन युद्ध से लेकर ऊर्जा सहयोग और कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने बातचीत के दौरान भारत और रूस की साझेदारी की मजबूती को एक बार फिर दोहराया और भरोसा जताया कि बदलते हालात में भी यह रिश्ता अडिग रहेगा। विदेश मंत्री की गैरमौजूदगी में डोवाल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और सुरक्षा व रणनीतिक मुद्दों पर भारत का पक्ष रखा। उन्होंने रूस और अन्य सदस्य देशों के साथ संवाद की बागडोर भी संभाली।
राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने रूस में बड़ी औरस सेडान कार में सवारी की। दोनों नेता इसी गाड़ी से रिट्ज कार्लटन होटल पहुंचे, जहां उनकी दोपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया में लिखा, ‘एससीओ समिट के औपचारिक कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं साथ में हमारी दोपक्षीय बैठक के स्थल तक गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है’।
बताया जा रहा है कि मोदी और पुतिन मुलाकात में यूक्रेन युद्ध, आतंकवाद से निपटने की रणनीति, और क्षेत्रीय संपर्क जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। वार्ता के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर की गैरहाजिरी पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य कारणों से वे सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि विदेश मंत्रालय की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जयशंकर और डोवाल के बीच तनातनी की खबरें आ रही हैं।