Mohan Yadav :- मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की। डॉ यादव सुबह डॉ मिश्रा के निवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। इस दौरान डॉ मिश्रा ने डॉ यादव को बधाई दी। डॉ नरोत्तम मिश्रा शिवराज सिंह चौहान सरकार में गृह मंत्री थे।
वे इस बार दतिया से विधानसभा चुनाव हार गए हैं। इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुख्यमंत्री डॉ यादव से मुलाकात के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे। श्री कमलनाथ ने डॉ यादव को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। (वार्ता)