नई दिल्ली। दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति यानी अमेरिका के राष्ट्रपति और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क के बीच चल शुरू हुई जंग थमेगी या और तेज होगी इसे लेकर अटकलें बढ़ गई हैं। इस बीच मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण में शामिल होने वाली पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी है। तभी कहा जा रहा है कि मामला युद्धविराम की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इस बीच रूस के एक सांसद ने यह कह कर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि अगर मस्क चाहेंगे तो रूस उनको शरण दे सकता है।
गौरतलब है कि
इससे पहले मस्क ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि वे बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप का नाम एप्स्टीन फाइलों में है। एप्स्टीन केस एक हाई प्रोफाइल क्रिमिनल मामला है, जिसमें अमेरिकी अरबपति जेफ्री एप्स्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और तस्करी के आरोप लगे थे। इस केस में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिटंन सहित दुनिया भर के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए थे।
इसे लेकर मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एप्स्टीन फाइलों में हैं। यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। डोनाल्ड ट्रंप, आपका दिन शुभ हो’। एक अन्य पोस्ट में मस्क ने लिखा, ‘इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें। सच्चाई सामने आएगी’। गौरतलब है कि जेफ्री एप्स्टीन के साथ डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें उस समय भी वायरल हुई थीं।
दूसरी ओर यह खबर है कि मस्क से झगड़े के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अपनी टेस्ला कार बेचने पर विचार कर रहे हैं। यह टेस्ला कार ट्रंप ने 11 मार्च को मस्क का समर्थन दिखाने के लिए खरीदी थी। तब टेस्ला का दुनिया भर में बहिष्कार हो रहा था, लेकिन ट्रंप यह दिखाना चाहते थे कि वे मस्क के साथ मजबूती से खड़े हैं। कार खरीदने के बाद ट्रंप ने टेस्ला को दुनिया की बेहतरीन ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक कहा था। इस दौरान उन्होंने मस्क की खूब तारीफ की थी। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है।