नई दिल्ली। भारत के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल अनिल चौहान के खुलासे के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है। अब कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग के साथ साथ इस पूरे सैन्य अभियान की जांच की मांग की है। कांग्रेस ने कहा है कि जिस तरह से कारगिल युद्ध के बाद रिव्यू कमेटी बनी थी उसी तरह इसकी जांच के लिए भी कमेटी बननी चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मांग के साथ साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनरल चौहान का वीडियो भी साझा किया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी रिव्यू कमेटी की मांग की है। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा कि कारगिल युद्ध के बाद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने सामरिक मामलों के विशेषज्ञ के सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी। के सुब्रमण्यम के बेटे एस जयशंकर अभी देश के विदेश मंत्री हैं। रमेश ने कारगिल रिव्यू कमेटी की तरह ही ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी एक रिव्यू कमेटी बनाने की मांग की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संसद के विशेष सत्र की मांग के साथ ही कागरिल रिव्यू कमेटी तरह एक कमेटी बनाने की मांग की। खरगे ने सोशल मीडिया में लिखा कि सीडीएस के बयान के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबे पोस्ट में लिखा कि सिंगापुर में सीडीएस द्वारा दिए गए इंटरव्यू के मद्देनजर कुछ बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न हैं, जिन्हें पूछे जाने की जरूरत है। ये सवाल तभी पूछे जा सकते हैं, जब संसद का विशेष सत्र तुरंत बुलाया जाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने लिखा, ‘युद्ध का कोहरा अब छंट रहा है। हमारे वायु सेना के पायलट दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। हमें कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन हमारे पायलट सुरक्षित हैं’। अपनी पोस्ट में सीडीएस के इंटरव्यू का संदर्भ देते हुए खड़गे ने लिखा कि भारत को नुकसान हुआ लेकिन भारत ने इसे सुधारा और ठीक करके दो दिन के बाद अपने सभी लड़ाकू विमानों को फिर से लंबी दूरी तक निशाना बनाते हुए उड़ाया।