नई दिल्ली। पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के साथ हुए सीजफायर का पूरी ईमानदारी से पालन करेगा। उसने कहा है कि वह लड़ाई बंद करने के वादे पर कायम रहेगा। हालांकि इसी बीच उसने यह झूठा दावा भी किया है कि भारत की सेना सीजफायर का उल्लंघन करके हमला कर रही है। गौरतलब है कि सीजफायर का फैसला शनिवार की शाम से लागू हुआ था लेकिन पाकिस्तान ने तीन घंटे बाद ही उसका उल्लंघन किया और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में फायरिंग की।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सीजफायर के बाद भी भारतीय सैनिक कुछ इलाके में हमले कर रहे हैं। इसके बावजूद पाकिस्तानी सैनिक जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रहे हैं। इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सोशल मीडिया में पोस्ट लिख कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की है। उन्होंने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ की है।
पाकिस्तान का सीजफायर उल्लंघन और झूठे दावे
शरीफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा है, ‘पाकिस्तान को राष्ट्रपति ट्रंप के रूप में एक बेहतरीन साझीदार मिला है, जो दोनों देशों के बीच पहले जैसा मजबूत और खास रिश्ता दोबारा शुरू कर सकता है। न सिर्फ व्यापर और निवेश, बल्कि बाकी क्षेत्रों में भी संबंधों को मजबूत कर सकता है’। इससे पहले भी शहबाज शरीफ ने ट्रंप की तारीफ की थी। उन्होंने शनिवार को टीवी पर दिए गए भाषण में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के लिए उनकी तारीफ की। इस बीच वेटिकन के नए पोप ने भी दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर को लेकर खुशी जताई है।
सीजफायर के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी फौज को कामयाबी मिली है और पाकिस्तानी सेना का ऑपरेशन ‘बनयान उन मरसूस’ को बड़ी सफलता मिली है। इसकी कथित सफलता पर देश भर में ‘यौम ए तशक्कुर’ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को भारतीय आक्रमण का करारा जवाब देने का दावा करते हुए पूरे देश में ‘यौम ए तशक्कुर’ मनाने की घोषणा की थी।
also read: भाजपा समर्थक भी खुश नहीं हुए
Pic Credit: ANI