भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौवीं जयंती के मौके पर भोपाल पहुंचे मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि गोली का जवाब गोले से मिलेगा। इससे पहले उन्होंने बिहार की सभा में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए बिल से निकाल कर मार डालने की चेतावनी दी थी। मोदी ने भोपाल की सभा में यह भी कहा कि सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आतंकवादियों ने नारी शक्ति को चुनौती दी थी। यही चुनौती उनके और उनके आकाओं को लिए काल बन गई। हमारी सेना ने दुश्मन के घर में सैकड़ों किलोमीटर दूर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह किया’। उन्होंने कहा, ‘अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी’।
प्रधानमंत्री ने भोपाल में अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौवीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में अपने भाषण के दौरान उन्होंने अहिल्याबाई के योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उसके बाद उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मोदी ने कहा, ‘140 करोड़ देशवासी कह रहे हैं अगर तुम गोली चलाओगे, मान के चलो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा’।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया। उन्होंने समाज को बांटने की कोशिश की। सबसे बड़ी बात आतंकियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। ये चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है’। मोदी ने कहा, ‘सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। राम भक्ति में रंगे हनुमान जी भी सिंदूर को धारण किए हुए हैं। शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अर्पण करते हैं। यहीं सिंदूर भारत के शौर्य का प्रतीक बना है’।