राजगीर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के सामने सरेंडर कर देने का अपना आरोप दोहराया है। इस बार राहुल ने बिहार के राजगीर में यह बात कही है। इससे पहले उन्होंने भोपाल में कहा था कि भारत और पाकिस्तान में संघर्ष चल रहा था और उसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक फोन किया और ‘नरेंदर जी ने सरेंडर कर दिया’। इसी बात को दोहराते हुए राहुल गांधी ने शुक्रवार को बिहार के राजगीर में कहा, ‘मोदी को सरेंडर करने की आदत है’।
बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल ने कहा, ‘ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर 11 बार बोला कि मैंने मोदी को सरेंडर करवाया। पीएम कुछ नहीं बोल पाए। वो क्यों नहीं बोले कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं’। राहुल ने यह बात अति पिछड़ा समाज के एक सम्मेलन में कही। इस सम्मेलन में मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी जी हर भाषण में कहते थे कि मैं ओबीसी हूं। जातीय जनगणना की बात के बाद कहते हैं कि भारत में जाति नहीं है। अगर जाति नहीं है तो आप कैसे ओबीसी हो गए’?
बिहार की एनडीए सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार की नई डेफिनेशन क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया है, कहां से कहां पहुंच गए आप। पहले नालंदा में पूरी दुनिया से लोग आते थे, आज यहां से पूरी दुनिया में जाते हैं’। राहुल ने पिछड़ी जातियों को मौका नहीं मिलने की बात करते हुए कहा, ‘देश का बजट 11 अफसरों ने बनाया। 90 फीसदी वाले दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा वाले उनमें कोई नहीं है। वहीं मजदूरों में आपको सिर्फ ओबीसी, दलित, अति पिछड़ा मिलेंगे’।
राहुल ने आगे कहा, ‘प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए सरकार जमीन देती है, लेकिन एक भी हॉस्पिटल के मालिक दलित है तो बता दीजिए’। उन्होंने आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा खत्म करने की बात दोहराई और कहा, ‘ये आइडिया कहां से आया कि देश में सिर्फ 50 प्रतिशत आरक्षण हो सकता है। आपकी आबादी 90 फीसदी और दीवार बना रहे हैं कि 50 फीसदी आरक्षण हो सकता है’।
इससे पहले राहुल गांधी माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे। वहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राहुल ने दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी से मुलाकात की। भगीरथ मांझी ने राहुल गांधी से कहा, ‘मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है’। भगीरथ मांझी ने राहुल गांधी से जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई।