मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से तालमेल के संकेत दिए हैं। पिछले कई दिनों से दोनों पार्टियों की ओर से इसके संकेत दिए जा रहे थे लेकिन पहली बार उद्धव ने इतना स्पष्ट संकेत दिया है। उद्धव ने तालमेल की अटकलों के बीच शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र की जनता जो चाहेगी, वही होगा। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने इस सवाल को टाल दिया कि क्या उनकी पार्टी और मनसे के बीच किसी तरह की बातचीत चल रही है।
उद्धव ठाकरे से मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज ठाकरे की पार्टी से तालमेल को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के दिल में जो होगा, वही होगा’। उन्होंने आगे कहा, ‘शिव सैनिकों के दिल में कोई भ्रम नहीं है। मनसे के दिमाग में भी कोई भ्रम नहीं है। हम कोई संदेश नहीं देंगे, हम सीधे खबर देंगे’। गौरतलब है कि राज ठाकरे ने 2006 में शिव सेना से अलग होकर मनसे बनाई थी। हालांकि वे कोई खास राजनीतिक सफलता नहीं हासिल कर पाए। महाराष्ट्र में इस साल सितंबर तक निकाय चुनावों होने की संभावना है। राज ठाकरे के साथ आने से बीएमसी के चुनाव में उद्धव को बड़ा फायदा हो सकता है।