नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के हिसार में एक दलित किशोर की हत्या को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया है।” राहुल ने ‘एक्स’ पर लिखा— “जब सत्ता मनुवादी सोच की गोद में बैठती है, तो दलितों की जान की कोई कीमत नहीं रह जाती।” उन्होंने किशोर गणेश वाल्मीकि की हत्या और उसके परिवार के साथ कथित बर्बरता को “भाजपा–आरएसएस के घिनौने चेहरे” का प्रमाण बताया।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने किशोर की हत्या की, और न्याय मांगने पर पीड़ित परिवार को ही प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पिछले 11 वर्षों में बेलगाम बढ़े हैं। राहुल गांधी ने इसे “संविधान और बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों की हत्या” बताया और कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का मामला है।