Monday

24-03-2025 Vol 19

भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं, गठबंधन की बनेगी सरकार!

नई दिल्ली। लोकसभा के चुनाव नतीजों को देखकर लग रहा है कि गठबंधन की सरकार की वापसी हो रही है। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। हालांकि यह रूझान है और अभी कुछ सीटों पर काफी करीबी मुकाबला चल रहा है। रूझानों में अभी तक एनडीए 296 सीटों पर आगे चल रहा है तथा इंडिया गठबंधन कड़ी टक्कर देते हुए 229 सीटों पर आगे चला है।

लोकसभा चुनाव में दलीय स्थिति
चुनाव आयोग के अनुसार अपराह्न 15:00 बजे तक दलीय स्थिति इस प्रकार है….
पार्टी……………………………….परिणाम……..बढ़त
भाजपा…………………………………03……….237
कांग्रेस…………………………………01………..98
समाजवादी पार्टी……………………..00………..35
तृणमूल कांग्रेस………………………..00……….30
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम………………….00………21
तेलुगू देशम पार्टी………………………00………16
जनता दल यूनाइटेड…………………..00………14
शिवसेना (यूबीटी)……………………00………11
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार)..00………07
शिवसेना (शिंदे)……………………..00………05
लोक जनशक्ति पार्टी………………….00………05
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा)..00……..04
वाईएसआरसीपी ………………………00………04
आम आदमी पार्टी (आप)……………00………03
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)……….00…………04
निर्दलीय/अन्य…………………………00……….45
कुल …………………………………..04………539

गुजरात की 24 सीटों पर भाजपा आगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 25 में से 24 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है।

अपराह्न तीन बजे तक के रुझानों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सोनलबेन पटेल से छह लाख 75 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

भाजपा के अन्य प्रमुख प्रत्याशी नवसारी सीट पर सी आर पाटिल, मनसुख मांडविया पोरबंदर सीट पर, राजकोट सीट पर परषोत्तम रुपाला, अहमदाबाद पूर्व सीट पर हसमुखभाई पटेल, अहमदाबाद पश्चिम सीट पर दिनेशभाई मकवाना, अमरेली सीट पर भरतभाई सुतारिया और आणंद सीट पर मितेश पटेल आगे हैं।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *