वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनावों में उम्मीदवार लगभग तय हो गए हैं। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से जो बाइडेन उम्मीदवार बनेंगे। दोनों पार्टियों में उम्मीदवारी तय करने के लिए मार्च के पहले मंगलवार को होने वाले सुपर ट्यूजडे मुकाबले को सबसे अहम माना जाता है। इसमें 15 राज्यों में चुनाव होते हैं और जीतने वाला उम्मीदवार बनता है।
विपक्षी नेताओं के बयानों का विवाद
इनमें डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सभी 15 राज्यों में बाइडेन की जीत हुई, जबकि रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 14 राज्यों में ट्रम्प जीते। उन्होंने भारतवंशी दावेदार निक्की हेली को हराया। हेली सिर्फ एक राज्य में जीत हासिल कर पाई। इसके बाद अब उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार की दावेदारी से नाम वापस लेने का फैसला किया है। निक्की हेली दूसरी भारतवंशी दावेदार हैं जो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी की रेस से बाहर हो गई हैं। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी के ही विवेक रामास्वामी ने शुरुआती चुनाव हारने के बाद उम्मीदवारी से नाम वापस ले लिया था। US Presidential Election 2024
हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ रही हैं
‘स्काई न्यूज’ और ‘सीएनएन’ के मुताबिक- निक्की बुधवार देर रात राष्ट्रपति चुनाव की रेस से नाम वापस लेने का ऐलान कर सकती हैं। इसका मतलब है कि 2020 की तर्ज पर मुकाबला बाइडेन बनाम ट्रम्प हो सकता है। इस बीच राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अगर ट्रम्प जीते तो वो अमेरिका को अंधकार और हिंसा में धकेल देंगे। गौरतलब है कि अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। US Presidential Election 2024
सुपर ट्यूजडे मुकाबले में निक्की हेली को हराकर डोनाल्ड ट्रम्प ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने मार-ए-लागो में अपने रिसॉर्ट में सुपर ट्यूजडे को अमेरिका के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। ट्रम्प ने अपनी जीत पर एक पार्टी भी रखी। उन्होंने बाइडेन पर निशाना साधते हुए अपने लिए कहा कि देश को बचाने के लिए उन्हें ये चुनाव हर हाल में जीतना होगा। वहीं, बाइडेन ने ट्रम्प की जीत पर कहा- अगर उन्हें एक और टर्म के लिए राष्ट्रपति चुना गया तो वो अमेरिका को अंधकार और हिंसा में धकेल देंगे। चार साल पहले जब मैं चुनाव लड़ा तो मेरा मकसद ट्रम्प से देश के अस्तित्व को बचाना था। ट्रम्प को अमेरिका के लोगों से मतलब नहीं है वो सिर्फ बदले के लिए सत्ता में आना चाहते हैं। US Presidential Election 2024
यह भी पढ़ें: