nayaindia congress candidate list कांग्रेस की पहली सूची कब आएगी

कांग्रेस की पहली सूची कब आएगी

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस:
congress tax recovery notice

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 40 फीसदी उम्मीदवारों की घोषण कर दी है और जल्दी ही होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कुछ और उम्मीदवारों की घोषणा होगी। पार्टी के जानकार सूत्रों का कहना है कि 10 मार्च तक 40-50 और उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी। congress candidate list

यानी आधे से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव की घोषणा से पहले घोषित हो जाएंगे। दूसरी ओर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक भी अभी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सात मार्च यानी गुरुवार को पहली बैठक होगी। सवाल है कि क्या गुरुवार की रात तक या शुक्रवार को कांग्रेस की पहली सूची जारी हो जाएगी?

ध्यान रहे कांग्रेस का सहयोगी पार्टियों के साथ कई राज्यों में समझौता फाइनल हो गया है। सीटों के बंटवारे की बात तय हो गई है। उन राज्यों में कांग्रेस चाहती तो उम्मीदवारों की घोषणा पहले कर सकती थी। उसे जिन राज्यों में अपनी ताकत के दम पर चुनाव लड़ना है वहां भी अभी तक फैसला नहीं हो सका है। congress candidate list

दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए लेकिन कांग्रेस ने अभी नाम तय नहीं किए हैं। पंजाब, केरल और तमिलनाडु में जहां पार्टी को अपने ज्यादातर सीटिंग सांसदों की टिकट रिपीट करनी है वहां भी पार्टी फैसला नहीं कर पा रही है। टिकट की घोषणा में हो रही देरी से पार्टी के मौजूदा सांसदों के साथ साथ दावेदारों की भी बेचैनी बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें:
विपक्षी नेताओं के बयानों का विवाद

हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ रही हैं

केंद्रीय सचिवों में क्या बड़ा बदलाव होगा?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें