नई दिल्ली। घाना की यात्रा पूरी करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण की यात्रा के लिए त्रिनिदाद एंड टोबैगो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आठ दिन के बड़ी कूटनीतिक यात्रा पर निकले हैं और इस दौरान वे पांच देशों की यात्रा करेंगे। वे ब्राजील में ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि 25 साल के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर गया है। प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने न्योता दिया था।
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री कमला के साथ साथ राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू से भी मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि दोनों ही शीर्ष नेता भारतीय मूल की हैं। प्रधानमंत्री की यह यात्रा इस मायने में बेहद खास है कि इस साल त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय मजदूरों के पहली बार पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस देश की करीब 40 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है, जिनके पूर्वज 19वीं सदी में वहां काम की तलाश में गए थे।