नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग से बात की है। चीन की मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। चीन की मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप गिड़गिड़ाए तब जिनफिंग ने बातचीत के लिए हामी भरी। हालांकि अमेरिका की तरफ से तत्काल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर शुरू हुआ था, लेकिन उसमें ठहराव आने की संभावना है। एक दिन पहले ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की थी, जिसमें पुतिन ने कहा था कि यूक्रेन ने उसके एयरबेस पर हमला किया है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना होगा।
बहरहाल, टैरिफ वॉर और रूस व यूक्रेन के बीच युद्ध तेज होने की आशंका के बीच ट्रंप और जिनफिंग के बीच हुई बातचीत अहम है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ट्रंप और शी की बातचीत के बारे में विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा कि टेलीफोन यह बातचीत ट्रंप के अनुरोध पर हुई। गौरतलब है कि पिछले दिनों दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर को कम करने के लिए सहमति बन गई है। पिछले महीने दोनों देश अगले 90 दिनों के लिए एक दूसरे पर लगाए गए जैसे को तैसा टैरिफ को 115 फीसदी कम करने का फैसला किया था।