श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार सुबह से जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में पांच जवानों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर रखी है और गुरुवार की देर शाम तक मुठभेड़ जारी थी। तीन अन्य आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है। उनकी तलाश जारी है। घायलों में डीएसपी धीरज सिंह शामिल हैं। सभी को जम्मू मेडिकल कॉलेज में दाखिल किया गया है।
बताया जा रहा है कि जुठाना इलाके में चार से पांच आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता, पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलने पर तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आई थीं। यह पता नहीं है कि मारे गए आतंकवादी उनमें से थे या ये नए लोग हैं।