जयपुर। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संधि के लिए चल रही वार्ता अंतिम दौर में पहुंच गई है और कभी भी संधि का ऐलान हो सकता है। भारत के चार दिन के दौरे पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका और भारत ने व्यापार संधि के लिए शर्तों को फाइनल कर दिया है। इसे टर्म्स ऑफ रेफरेंस कहते हैं। गौरतलब है कि सोमवार, 21 अप्रैल की शाम को जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और दोनों के बीच दोपक्षीय वार्ता हुई थी।
भारत-सऊदी व्यापार संधि की शर्तें तय
मुलाकात के एक दिन बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने मंगलवार, 22 अप्रैल को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक इवेंट में व्यापार संधि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने टर्म्स ऑफ रेफरेंस तय होने की जानकारी देते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फाइनल डील का एक रोडमैप तैयार करेगा’।
उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रशासन निष्पक्षता और साझा राष्ट्रीय हितों के आधार पर कारोबारी साझेदारों की तलाश करता है। हम अपने विदेशी साझेदारों के साथ ऐसे रिश्ते बनाना चाहते हैं जो अपने वर्कर्स का सम्मान करते हों, जो निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उनके वेतन में कटौती नहीं करते’। उन्होंने कहा, ‘हम ऐसे साझेदार चाहते हैं जो अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हों। हमें ऐसे ग्लोबल ट्रेड सिस्टम बनाने की जरूरत है जो संतुलित, स्थायी पारदर्शी और और निष्पक्ष हो।
उप राष्ट्रपति वेंस ने कहा, ‘अमेरिकी ऊर्जा भारत के परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के लक्ष्य को साकार करने में मदद कर सकती है। भारत के एआई महत्वाकांक्षाओं के लिए भी यह जरूरी है। अमेरिका और भारत दोनों जानते हैं, कि ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा प्रभुत्व के बिना एआई का कोई भविष्य नहीं है’। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है भारत-अमेरिका के तीन आपसी लक्ष्य हैं। पहला, अपने देशों की सुरक्षा, दूसरा, अपने देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत करना और तीसरा, नई तकनीक विकसित करना।
Also Read: टीडीपी एक और राज्यसभा सीट भाजपा को देगी
Pic Credit : ANI