बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के बाद अब पश्चिम बंगाल में इसकी तैयारी चल रही है। इस बीच विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पार्टियां इसके खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही हैं। बिहार में तो राहुल गांधी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ पदयात्रा और प्रदर्शन करेंगे ही दिल्ली में भी विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन होगा। इसके लिए सात अगस्त को एक बैठक बुलाई गई है। ‘इंडिया’ ब्लॉक में शामिल एक घटक दल के नेता ने बताया है कि सात अगस्त को संसद के दोनों सदनों के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों के सांसदों की बैठक बुलाई है। वैसे तो संसद का सत्र चल रहा है तो सांसदों की बैठक हर दिन होती है लेकिन सात अगस्त की बैठक एसआईआर पर रणनीति बनाने के लिए होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद विपक्षी पार्टियों के सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय निर्वाचन सदन तक पैदल मार्च भी कर सकते हैं। इस बारे में पिछले हफ्ते विचार किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले विपक्षी सांसदों का मार्च संसद भवन की ओर, विजय चौक तक या एक बार कांस्टीट्यूशन क्लब तक हुआ था। इस बार संसद भवन से निर्वाचन सदन तक मार्च करने की तैयारी है। ध्यान रहे चुनाव आयोग ने कई बार राहुल गांधी को मिलने के लिए बुलाया है और साथ ही यह भी कहा है कि वे अपनी शिकायत औपचारिक रूप से बताएं। लेकिन राहुल कभी भी औपचारिक रूप से शिकायत नहीं करते हैं। वे चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं लेकिन खुद मिल कर या चिट्ठी लिख करर शिकायत नहीं करते हैं। इस बार भी कहा जा रहा है कि सिर्फ मार्च होगा और मीडिया में बयान दिया जाएगा। यह नहीं होगा कि विपक्षी पार्टियां चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगें और एसआईआर या चुनाव से जुड़ी दूसरी कथित गड़बड़ियों की औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं।


