कांग्रेस पार्टी को पता नहीं पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से क्या उम्मीद है? कांग्रेस के नेता लगातार उनका पक्ष ले रहे हैं। बुधवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने कहा कि जगदीप धनखड़ को फेयरवेल दिया जाना चाहिए। उन्होंने पद की गरिमा का हवाला देकर कहा कि ऐसी असम्माजनक विदाई नहीं होनी चाहिए। हालांकि सत्तापक्ष तो छोड़िए, विपक्ष के भी किसी सांसद ने इस प्रस्ताव पर उनका साथ नहीं दिया। इससे पहले रमेश ने सोशल मीडिया में एक लंबी पोस्ट लिख कर धनखड़ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि धनखड़ पक्ष और विपक्ष दोनों पर सख्ती दिखाते थे और नियमों, मर्यादा आदि का ख्याल रखते थे। इस पोस्ट को लेकर भी रमेश की काफी आलोचना हुई है।
ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस को धनखड़ से उम्मीद है कि वे सरकार की पोल खोलेंगे। चूंकि उनके बारे में यह धारणा है कि वे सरकार के बहुत नजदीक रहे हैं और शीर्ष नेताओं के साथ उनकी करीबी थी तो संभव है कि उनके पास सरकार के गहरे राज हों। अगर वे सत्यपाल मलिक की तरह राज खोलने शुरू करते हैं तो भाजपा को मुश्किल होगी। हालांकि वे ऐसा करेंगे इसकी संभावना कम है। कांग्रेस को इसके अलावा एक उम्मीद यह भी है कि वह किसानों के बीच सकारात्मक मैसेज बनवाए। रमेश ने अपनी पहली पोस्ट में भी कहा था कि धनखड़ ने किसानों के लिए बहुत काम किया है। अब कहा जा रहा है कि किसान समाज उनके इस्तीफे से आहत है। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस पर बयान दिया है। कांग्रेस को लग रहा है कि किसानों की भावनाओं को उभार कर वह कुछ राजनीतिक लाभ ले पाएगी।