nayaindia congress सीडब्लुसी में क्या तय करेगी कांग्रेस?

सीडब्लुसी में क्या तय करेगी कांग्रेस?

विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के दो दिन बाद कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्लुसी की बैठक बुलाई गई है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 21 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक होगी। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद यह सीडब्लुसी की पहली बैठक है। सवाल है कि इसमें पार्टी क्या तय करेगी? क्या हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में कांग्रेस की बुरी हार को लेकर चर्चा होगी और नेताओं की जिम्मेदारी तय की जाएगी या विपक्षी गठबंधन की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होगी? क्या सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर इसमें बात होगी या मल्लिकार्जुन खड़गे के संगठन को लेकर चर्चा होगी? गौरतलब है कि खड़गे को अध्यक्ष बने एक साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक उन्होंने टीम नहीं बनाई है।

सीडब्लुसी की बैठक के एजेंडे को लेकर सस्पेंस है। पांच राज्यों के चुनावों के बारे में भी ज्यादा चर्चा होने की संभावना नहीं है क्योंकि सभी राज्यों को लेकर अलग अलग चर्चा हो चुकी है और हर बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी भी मौजूद थे। यह हो सकता है कि राज्यों को लेकर हुई चर्चा की रिपोर्ट पेश की जाए। जहां तक जिम्मेदारी तय होने की बात है तो पहले ही उस दिशा में काम शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ को हटा दिया गया है। छत्तीसगढ़ में भी दीपक बैज और चरणदास महंत की टीम बना दी गई है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत के भविष्य को लेकर संशय बना हुआ है। लेकिन ऐसा नहीं लग रहा कि सीडब्लुसी की बैठक में इस बारे में कोई फैसला होगा। तभी यह बैठक रूटीन एक्सरसाइज की तरह दिख रही है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें