nayaindia Five state election EC चुनाव की घोषणा पांच अक्टूबर के बाद

चुनाव की घोषणा पांच अक्टूबर के बाद

चुनाव आयोग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव आयोग की टीम के साथ राजस्थान का दौरा किया है और चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया है। चुनाव वाले बाकी राज्यों का भी आयोग की टीम दौरा कर रही है और चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रही है। बताया जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा पांच अक्टूबर के बाद किसी भी दिन हो सकती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक पांच अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पूरे हो जाएंगे और चुनावी राज्यों में केंद्र की योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का जो कार्यक्रम बचा है वह पांच अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को तेलंगाना में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उसके अगले दिन यानी सोमवार को वे राजस्थान और मध्य प्रदेश के दौरे पर गए, जहां हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री को एक बार फिर पांच अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर जाना है, जहां जबलपुर और छत्तरपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करना है। बताया जा रहा है कि उसके बाद कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। हर राज्य में चुनाव से पहले यह प्रक्रिया रूटीन की तरह दोहराई जाती है। उसके बाद ही चुनाव की घोषणा होती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें