nayaindia Loksabha election 2024 कई दिग्गज अगले चुनाव में नहीं दिखेंगे

कई दिग्गज अगले चुनाव में नहीं दिखेंगे

ममता बनर्जी, के चंद्रशेखर राव या मायावती अभी तुरंत रिटायर नहीं हो रहे हैं लेकिन कई नेता हैं, जो सक्रिय राजनीति से रिटायर होने वाले हैं और संभव है कि अगले साल लोकसभा चुनाव में वे नहीं लड़ें। हालांकि यह संभव है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तरह वे उच्च सदन में चले जाएंगे लेकिन अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। कम से कम चार दिग्गज नेताओं के बारे में बताया जा रहा है कि लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस की सोनिया गांधी, जेडीएस के एचडी देवगौड़ा, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे। ध्यान रहे इनमें से दो नेता- एचडी देवगौड़ा और शिबू सोरने पिछली बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे और हार गए थे, जिसके बाद वे राज्यसभा में चले गए थे। इस दोनों का कार्यकाल 2026 में खत्म होना है। ऊपर से दोनों की सेहत भी बहुत अच्छी नहीं है। इसलिए दोनों लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के बारे में बताया जा रहा है कि वे कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य बन सकती हैं। गौरतलब है कि अगले साल मार्च में होने वाले राज्यसभा के दोवार्षिक चुनावों में कर्नाटक में भी चुनाव होना है। अगर सोनिया गांधी राज्यसभा में जाती हैं तो इसका मतलब होगा कि वे रायबरेली से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बात की चर्चा पहले से हो रही थी। अगर वे नहीं लड़ती हैं तो यह भी बहुत दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किसको वहां से लड़ाती है। क्योंकि अमेठी और रायबरेली सीट हमेशा परिवार के सदस्यों के पास रही है या परिवार के बहुत करीबी किसी व्यक्ति के पास रही है। पिछली बार राहुल अमेठी से हार गए थे। सो, इस बार वे लड़ेंगे या नहीं यह सस्पेंस है तो रायबरेली का भी सस्पेंस है। उधर नेशनल कांफ्रेंस में यह तय होने की खबर है कि फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उम्र और खराब सेहत के हवाले वे रिटायर हो रहे हैं। उनकी पार्ट श्रीनगर सीट के लिए तीन नए नामों पर विचार कर रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें