प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के मुंबई कार्यालय में आग लग गए। शनिवार को देर रात करीब ढाई बजे के आसपास यानी रविवार को तड़के आग लगी और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। खबर में कहा गया है कि कार्यालय में काफी सारी फाइल्स जल कर खाक हो गई।
हालांकि साथ ही यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि जरूरी और संवेदनशील मामलों की फाइल बची होगी या फाइल की सॉफ्ट कॉपी कंप्यूटर में सेव होगी। कंप्यूटर आदि भी जलने की खबर है। जानकारों का यह भी कहना है कि जो मामले में अदालत में हैं उनकी ओरिजिनल कॉपी अदालत में जमा होती है और ईडी कार्यालय में फोटोकॉपी होती है।
गौरतलब है कि मेहुल चोकसी को पिछले दिनों बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया और उसको भारत लाने की तैयारी चल रही है। मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के अलावा सरकार में शामिल अजित पवार की एनसीपी के नेता छगन भुजबल की फाइल भी ईडी के मुंबई कार्यालय में है और शरद पवार की पार्टी के दिग्गज नेता अनिल देशमुख की फाइल भी वहां है।
Also Read: इटली घूम रही अनन्या पांडे ने शेयर की कई तस्वीरें
Pic Credit: ANI