ममता की कोशिश फेल
कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में 36 दिन से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ बातचीत करने और हड़ताल खत्म कराने की ममता बनर्जी की कोशिश शनिवार को भी कामयाब नहीं हुई। शनिवार को ममता खुद चल कर उस जगह तक गईं, जहां डॉक्टर धरना दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनसे मिलने सीएम नहीं, बल्कि दीदी आई है। इसके पांच घंटे बाद शाम में करीब छह बजे डॉक्टर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लेकिन वहां वे फिर मीटिंग के लाइव प्रसारण पर अड़ गए और वही पर बात बिगड़...