Thursday

31-07-2025 Vol 19

Vivo X200 सीरीज की पहली सेल हुई शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

666 Views

वीवो के नए टॉप मॉडल फोन, Vivo X200 और X200 Pro, आज से बिक्री पर आ गए हैं। इन दोनों फोन को 12 दिसंबर को लॉन्च किया गया था और अब आप इन्हें Amazon, Vivo की वेबसाइट और दुकानों से खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इन फोन की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है। इन फोन में MediaTek चिपसेट है और बेहद शानदार फीचर्स हैं।

Vivo X200 and X200 Pro: कीमत और ऑफर

Vivo X200 की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 65,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 71,999 रुपये है. Vivo X200 Pro की कीमत 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 94,999 रुपये है. आप इन फोन को Amazon और दूसरी जगहों से खरीद सकते हैं। कंपनी ने कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए हैं, जिससे ये फोन और भी सस्ते हो सकते हैं।

आप इस फोन को आसान EMI ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। आप 24 महीने के लिए हर महीने सिर्फ 2750 रुपये देकर इस फोन को खरीद सकते हैं। कुछ बैंकों के साथ 10% तक का कैशबैक भी मिल सकता है। आप एक साल की एक्स्ट्रा वारंटी भी ले सकते हैं और 749 रुपये में 60% तक का कैशबैक भी पा सकते है। Jio यूज़र्स को 6 महीने तक 10 OTT ऐप्स भी मिलेंगे। आप V-Shield प्रोटेक्शन पर 40% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

Vivo X200 में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जो बहुत ही चमकीला और रंगदार है। इसमें 5800mAh की बैटरी है जो बहुत तेजी से चार्ज होती है। फोन दो रंगों में आता है – Green and Black। इसमें तीन कैमरे हैं।

Vivo X200 Pro में भी 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें कुछ और अच्छे फीचर्स हैं. यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है – Gray and Black। इसमें एक 200 मेगापिक्सल का कैमरा है जो बहुत अच्छी तस्वीरें और वीडियो ले सकता है। Vivo X200 Pro में 6000mAh की बैटरी है दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट है, जो बहुत ही तेज है।

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *