नई दिल्ली। तीन दिन में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने रविवार को रोहिणी के जापानी पार्क में भाजपा की ओर से आयोजित एक जनसभा में राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर जम कर हमला बोला। उन्होंने एक बार फिर दिल्ली सरकार को ‘आपदा सरकार’ कहा और दावा किया कि दिल्ली के लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए जितने भी बड़े प्रोजेक्ट हैं वो सब केंद्र सरकार के हैं। इस जनसभा से पहले मोदी ने दिल्ली व एनसीआर से जुड़ी 12 हजार दो सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार, तीन जनवरी को अशोक विहार में जनसभा को संबोधित किया था और उस दिन साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। प्रधानमंत्री की पांच जनवरी की रैली के बाद अब माना जा रहा है कि चुनाव आयोग किसी भी समय दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है।
बहरहाल, रविवार की रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार बताया और केजरीवाल को दिल्ली के प्रदूषण, कथित शराब घोटाले और ‘शीशमहल’ जैसे मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की आपदा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे। उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास दिल्ली को लेकर कोई विजन नहीं है।
प्रधानमंत्री ने रविवार को दिल्ली में 12 हजार दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत’ कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के जनकपुरी से कृष्णा पार्क खंड का भी उद्घाटन किया। उन्होंने रिठाला से कोंडली खंड का शिलान्यास भी किया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने एक बार बतौर मुख्यमंत्री केजरीवाल का सरकार आवास रहे छह, फ्लैग स्टाफ मार्ग के बंगले को ‘शीशमहल’ बताते हुए केजरीवाल पर हमला किया। उन्होंने कहा कि, ‘आपदा सरकार को दिल्ली की, यहां के विकास की चिंता नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवाला कह रहा है कि आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे। ये सिर्फ झूठा आरोप लगाते हैं। शीशमहल इनके झूठ का उदाहरण है। कोविड के वक्त ये शीशमहल बनवा रहे थे’। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सरकार ने हर मौसम को आपदा बना रखा है। उन्होंने कहा- देखिए दिल्ली का क्या हाल बना रखा है। गर्मी आती है तो पीने के पानी के लिए मारामारी, बरसात आती है तो जलभराव, सर्दी आती है तो प्रदूषित हवा में सांस लेना मुश्किल हो जाता है। दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीजन, हर मौसम आपदा काल बना दिया है।