नई दिल्ली। हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। दो दिन की यात्रा के बाद वे बुधवार को प्रचार से दूर रहे थे लेकिन गुरुवार को उन्होंने मुस्लिम बहुल नूंह में जनसभा की। राहुल ने जनसभा में कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं। मेवात के इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेवाती पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया। यहां से राहुल ने दक्षिणी हरियाणा को साधने का प्रयास किया।
राहुल गांधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा- अब मोदी 56 इंच की छाती की बात नहीं करते। उनका चेहरा एकदम बदल गया है। राहुल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कहा- भाजपा को वोट मत देना। राज्य की दूसरी छोटी पार्टियों को भी वोट मत देना, क्योंकि वे भाजपा की ही ए, बी और सी पार्टियां हैं। उनमें और भाजपा में कोई अंतर नहीं है।
राहुल ने अपने भाषण में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में नफरत फैला रखी है। बीजेपी और आरएसएस मिलकर देश में संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। राहुल ने अंबानी और अडानी का नाम लिए बिना कहा कि मोदी सरकार ने अपने दोस्तों समेत देश के 20-25 लोगों का अरबों का कर्जा माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कोई कर्ज माफ नहीं किया।