श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों (Narcotics) के एक वांछित तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महुरा निवासी साजिद अहमद खान (Sajid Ahmed Khan) के रूप में की गयी है। उसे नूरखा चौराहे पर जांच के दौरान एक किलोग्राम प्रतिबंधित चरस जैसे पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- http://दिल्ली के आसपास भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
वह जिस वाहन से उरी से बोनियार की ओर जा रहा था, उसे भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच दल को देखकर साजिद ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्कता बरतते हुए उसे पकड़ लिया गया। इस संबंध में बोनियार थाने (Boniyar Police Station) में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है। (वार्ता)