Thursday

31-07-2025 Vol 19

खराब मौसम से अमरनाथ यात्रा प्रभावित

662 Views

श्रीनगर/नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियां पूरे देश में चल रही है और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से स्थिति खराब है। इस बीच जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार, छह जुलाई को रोक दी गई। पवित्र गुफा तक जाने वाले पहलगाम और बालटाल, दोनों रास्तों पर शुक्रवार रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है। यात्रियों को वापस उनके बेस कैंप भेजा जा रहा है। मौसम में सुधार के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी।

गौरतलब है कि 29 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी। 38 सौ मीटर ऊंचे गुफा मंदिर में अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उधर उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड और ऋषिकेश से बद्रीनाथ जाने वाला नेशनल हाईवे बंद हो गया है। सड़क पर जगह जगह मलबा जमा है, जिसके कारण आवाजाही बाधित है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में शनिवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। राज्य में छह और सात जुलाई को अलग अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर के राज्यों में हालात ज्यादा खराब हैं। असम में बारिश, बाढ़, तूफान और भूस्खलन में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 62 पहुंच गया है, जबकि तीन लोग लापता हैं। बाढ़ के कारण 29 जिलों में 22 लाख लोग प्रभावित हैं। नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के कारण अनेक जानवरों की मौत हो गई है।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *