Sunday

25-05-2025 Vol 19

मोहासा में होगा 18 हजार करोड़ का निवेश: मोहन यादव

492 Views

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की रफ्तार को गति देने के लिए जारी कोशिशों के क्रम में शनिवार को नर्मदापुरम में छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (6th Regional Industry Conclave) का आयोजन हुआ। इस आयोजन से मोहासा की तस्वीर बदलेगी, जहां 18 हजार करोड़ का निवेश होगा  वहीं 24 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस मौके पर 20 इकाइयों को भूमि का आवंटन पत्र दिए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा समूचे नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। सतपुड़ा का यह क्षेत्र आज नया इतिहास लिखने जा रहा है। औद्योगिक विकास के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों में नर्मदापुरम को अपार सफलता प्राप्त हुई है। मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि को 227 से 884 एकड़ बढ़ाया गया और 20 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र का भी वितरण किया गया। मुख्यमंत्री यादव (Yadav) ने शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र मोहासा में आयोजित विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाइयों के भूमिपूजन समारोह में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र प्रदान क‍िए। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रही प्रत्येक औद्योगिक इकाइयों द्वारा लगभग दो हजार करोड़ से अधिक का निवेश किया जा रहा है। इससे सोहागपुर, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, पचमढ़ी के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और पलायन रुकेगा।

Also Read : बैसाखी पर आईं किम कार्दशियन, डॉक्टर की सलाह पर कर रहीं आराम

दो से तीन सालों में संपूर्ण नर्मदापुरम का आर्थिक परिदृश्य बदलेगा। मुख्यमंत्री यादव (CM Yadav) ने कहा कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिए उज्जैन, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर के पश्चात अब छठी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव नर्मदापुरम में संपन्न हो रही हैं। लेकिन औद्योगिक विकास के इन प्रयासों में नर्मदापुरम को कम समय में सबसे अधिक सफलता मिली है। औद्योगिक पार्क मोहासा की विशेषता तथा केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे वित्तीय अनुदान का फायदा हमने सीधे निवेशकों को देने का निर्णय लिया है और अत्यंत कम दर पर जमीन उपलब्ध करवाई गई है। मुख्यमंत्री ने ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 60 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 70 एकड, लैंडस मील ग्रीन इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 18 एकड, लैंडस मील रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़, इंसोलेशन ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 45 एकड़, प्रीमियम एनर्जी ग्लोबल एंड प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सात्विक सोलर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड को 50 एकड, सनकाइन फोटो वॉल्टैडक्स प्राइवेट लिमिटेड को 30 एकड़ जमीन आवंटन का पत्र सौंपा।  इसी तरह रेज ग्रीन एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 38 एकड़, एलपैक्सन सोलर लिमिटेड को 30 एकड़, वीएसएनएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड, पैरामाउंट कम्युनिकेशन लिमिटेड, टैक्सर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, ब्लू नेवा प्राइवेट लिमिटेड, जैट वेव साल्यूउसंश प्राइवेट लिमिटेड, फ्रा डिगम अल्फार कैपेसिटर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्लेडन हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र का वितरण किया गया।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *