पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उनसे मुलाकात की। अमित शाह मुख्यमंत्री से मिलने एक, अणे मार्ग पहुंचे थे। गौरतलब है कि अमित शाह की पिछली यात्रा में नीतीश कुमार उनसे मिलने पटना के मौर्या होटल पहुंचे थे, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुई थीं। बहरहाल, नीतीश से मुलाकात से पहले अमित शाह ने एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के सवाल पर कहा था कि मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद विधायक करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तीन दिन के बिहार दौरे पर पहुंचे। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर हुई मुलाकात एक औपचारिकता थी क्योंकि अमित शाह वहां सिर्फ 15 मिनट रूके। मुलाकात से पहले अमित शाह ने कहा, ‘अभी एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है। उन पर न सिर्फ बीजेपी, बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है। एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला विधायक दल करेगा’।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को को एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘अब बिहार 3.0 का समय आ गया है। हम बिहार को इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे। बिहार के युवाओं में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटेलिजेंस है। बिहार में जमीन की कमी हो सकती है, लेकिन हम ऐसे प्रोजेक्ट ला सकते हैं, जिनमें ज्यादा दिमागी मेहनत और कम जमीन की जरूरत हो’।


