नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन टिकट पर आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर का संदेश छाप दिया है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगा दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा हर मौके को विज्ञापन बना कर राजनीतिक इस्तेमाल शुरू कर देती है। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि रेलवे टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर को मोदी के विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। ये सेना के पराक्रम को भी प्रोडक्ट की तरह बेच रहे हैं।
हालांकि इस मामले पर रेलवे ने कहा है कि ये विज्ञापन नहीं, सिर्फ एक संदेश है। दूसरी ओर भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सेना के शौर्य का अपमान कर रही है। बहरहाल, टिकट पर लिखा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है। एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है’। इसके बाद टिकट के नीचे छोटे अक्षरों में लिखा है, ‘पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 12 मई 2025’। गौरतलब है कि पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात आठ बजे देश को संबोधित किया था।