nayaindia Amit shah target india alliance घोटालों वालों का गठबंधन है ‘इंडिया’ : शाह

घोटालों वालों का गठबंधन है ‘इंडिया’ : शाह

Amit shah target india alliance
Amit shah target india alliance

सिलवासा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन सात परिवारों की संचालित पार्टियों का एक ऐसा गठबंधन है, जिन्होंने घोटाले के पैसों से अपनी जेबें भरीं और केवल अपने संबंधियों के लिए काम किया।यह जनता को तय करना है कि वे देशभक्ति से ओतप्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व चाहते हैं या उस ‘इंडिया’ गुट का जिसने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया है। Amit shah target india alliance

शाह केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा एवं नगर हवेली के सिलवासा में 2,300 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “हम (लोकसभा) चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं। हमारे सामने दो विकल्प हैं। एक तरफ हमारे पास देशभक्ति से ओतप्रोत नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व है और दूसरी तरफ ‘इंडिया’ गठबंधन है जो सात परिवारों की पार्टियों का गठबंधन है।’’

उन्होंने सभा में कहा, ‘‘यह आपको तय करना है कि देश उस मोदी का शासन चाहता है, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, या ‘इंडिया’ गठबंधन का शासन चाहता है, जिसने 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया।’’उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, लालू यादव, उद्धव ठाकरे और एम के स्टालिन अपने अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी अपने रिश्तेदार को (पश्चिम बंगाल) अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘जो लोग बेटों, रिश्तेदारों और दामादों के लिए काम करते हैं वे क्या आपका कुछ भला कर सकते हैं? केवल नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी ही भारत के लोगों का भला कर सकती है। कोई और नहीं कर सकता। ‘इंडिया’ गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जो लोग अपने परिवार के सदस्यों के लिए काम करते हैं।’’

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलप्मेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ “2जी, 3जी और 4जी व्यक्तियों” का एक समूह है।उन्होंने कहा, ‘‘2जी का मतलब टेलीफोन घोटाला नहीं बल्कि दो पीढ़ियों की पार्टी है, 3जी का मतलब तीन पीढ़ियों की पार्टी है और 4जी का मतलब चार पीढ़ियों की पार्टी है जिसमें किसी और के लिए कोई मौका नहीं है।’’

शाह ने कहा कि मोदी एक गरीब परिवार में पैदा हुए और भारत को दुनिया भर में गौरवान्वित कर रहे हैं, जो लोकतंत्र की खूबसूरती है, जबकि ये “परिवार के स्वामित्व वाली पार्टियां” देश के लिए काम नहीं कर सकतीं।

शाह ने कहा कि अगला दशक भारत का दशक होगा और 2027 तक, मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा।

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 तक दो हजार अरब अमेरिकी डॉलर के निर्यात, 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष केंद्र, 2036 में ओलंपिक की मेजबानी और चंद्रमा पर एक भारतीय को भेजने का लक्ष्य रखा है। 2047 में हम पूरी तरह से विकसित और आत्मनिर्भर भारत बन जाएंगे। भारत एक विश्वगुरु होगा।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा कि मोदी को दोबारा चुनना एक विकसित भारत की गारंटी है क्योंकि वह इसकी नींव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए काम करेंगे।

यह भी पढें

राज्यों में किसान ट्रैक्टर रैलियां

ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा जारी रहेगी

ईडी के आगे केजरीवाल पेश नहीं हुए

झारखंड में कांग्रेस सांसद भाजपा में शामिल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें