राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राहुल गांधी को चुनाव आयोग की नसीहत

Rahul Gandhi congress

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने भाषणों में संयम बरतने को कहा है। राहुल गांधी के लिए जारी परामर्श में चुनाव आयोग ने उनको सार्वजनिक बयान देते समय और ज्यादा सावधान रहने को कहा है। गौरतलब है कि राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती और जेबकतरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। यह मामला 2023 के राजस्थान चुनाव का है। Rahul Gandhi

विपक्षी नेताओं के बयानों का विवाद

राहुल ने 23 नवंबर राजस्थान में बाड़मेर के बायतु और उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी सभा में कहा था- पीएम मतलब-पनौती मोदी। उन्होंने कहा था- अच्छा खासा लड़के वर्ल्ड कप जीत रहे थे, यह अलग बात है हरवा दिया। इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनसे जवाब मांगा था। दिल्ली हाई कोर्ट ने भी दिसंबर 2023 में चुनाव आयोग को नोटिस देकर कार्रवाई के बारे में पूछा था। राहुल को दी गई सलाह, उसी निर्देश के बाद आई है। Rahul Gandhi

हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ रही हैं

गौरतलब है कि 21 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से राहुल की टिप्पणियों के लिए उनको जारी किए गए नोटिस पर फैसला करने के लिए भी कहा था। अदालत ने कहा था कि नवंबर 2023 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता का दिया गया बयान अच्छा नहीं था। कोर्ट के आदेश और गांधी के जवाब सहित जेबकतरा और पनौती जैसी कमेंट से जुड़े केस में सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद, चुनाव आयोग ने गांधी को भविष्य में अधिक सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस की पहली सूची कब आएगी

केंद्रीय सचिवों में क्या बड़ा बदलाव होगा?

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें