nayaindia Lok Sabha election NDA seat एनडीए 257 पर या 400 पार?

एनडीए 257 पर या 400 पार?

वैसे अब खुद नरेंद्र मोदी ने 400 सीटों की बात करना बंद कर दियाहै। दूसरे चरण के मतदान से पहले की जनसभाओं में एक में भी उन्होने नारा नहीं लगवाया- अबकी बार चार सौ पार। जबकि पहले चरण में राजस्थान के उस चुरू शहर की जनसभा में भी नारा लगवाया था जहां लोग कांटे की टक्कर मान रहे थे। इसलिए इस दफा टेबल में भाजपा/एनडीए के कॉलम को चार सौ सीटों की हवाबाजी केआंकड़ों की जगल जमीनी रिपोर्टिंगके अनुमानों मेंबदल रहा हूं। इस बार कांटे के मुकाबले के सिनेरियो में भाजपा-एनडीए की संभावी सीटों का अनुमान है। भाजपा का तीन सौ पार का आंकड़ा कतई नहीं बन रहा है। भाजपाःएनडीए के आगे अब पूरे विपक्ष की कुल सीटों के मुकाबले अधिक सीटे जीतने की चुनौती है! टेबल में गैर-एनडीए पार्टियों का अनुमानित आंकड़ा अधिक है। एनडीए की सीटे 257 है। यदि तेलगू देशम जैसी एनडीए पार्टी की सीटों का अनुमान अलग करें तो भाजपा235 सीटों के आसपास है। वही गैर-एनडीए पार्टियों के खिचड़ी विपक्ष का सीट अनुमान 271 का है। सो इस सप्ताह नए सिनेरियों के आंकड़ों में सियासी चकल्लस करें।

यह भी पढ़ें: त्रिशंकु लोकसभा के आसार?

27 Aprilगपशप टेबल -अनुमान

By हरिशंकर व्यास

मौलिक चिंतक-बेबाक लेखक और पत्रकार। नया इंडिया समाचारपत्र के संस्थापक-संपादक। सन् 1976 से लगातार सक्रिय और बहुप्रयोगी संपादक। ‘जनसत्ता’ में संपादन-लेखन के वक्त 1983 में शुरू किया राजनैतिक खुलासे का ‘गपशप’ कॉलम ‘जनसत्ता’, ‘पंजाब केसरी’, ‘द पॉयनियर’ आदि से ‘नया इंडिया’ तक का सफर करते हुए अब चालीस वर्षों से अधिक का है। नई सदी के पहले दशक में ईटीवी चैनल पर ‘सेंट्रल हॉल’ प्रोग्राम की प्रस्तुति। सप्ताह में पांच दिन नियमित प्रसारित। प्रोग्राम कोई नौ वर्ष चला! आजाद भारत के 14 में से 11 प्रधानमंत्रियों की सरकारों की बारीकी-बेबाकी से पडताल व विश्लेषण में वह सिद्धहस्तता जो देश की अन्य भाषाओं के पत्रकारों सुधी अंग्रेजीदा संपादकों-विचारकों में भी लोकप्रिय और पठनीय। जैसे कि लेखक-संपादक अरूण शौरी की अंग्रेजी में हरिशंकर व्यास के लेखन पर जाहिर यह भावाव्यक्ति -

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें