उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज होने जा रही है। पिछले कुछ समय से नेताओं के जीवन पर फिल्म बनाने का चलन बहुत बढ़ा है लेकिन हकीकत यह है कि किसी भी नेता के जीवन पर बनी फिल्म सफल नहीं हुई है। किसी भी फिल्म को न तो कॉमर्शियल सफलता मिली और न ही उन्हें आलोचकों द्वारा सराहा गया। इसका कारण यह है कि ऐसी सारी फिल्में प्रोपेगेंडा फिल्म बन कर रह जाती है।
जैसे पिछले दिनों अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर ‘मैं अटल हूं’ फिल्म रिलीज हुई। पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े और अच्छे कलाकार के बावजूद न फिल्म सराही गई और न सफल हुई। इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का भी यही हस्र हुआ, जबकि फिल्म में कंगना रनौत हीरोइन थीं। उससे पहले मनमोहन सिंह के जीवन पर बनी ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ भी डिजास्टर साबित हुई थी। ले देकर जयललिता के जीवन पर बनी ‘थलाइवा’ ने थोड़ा अच्छा बिजनेस किया था। बाल ठाकरे के जीवन पर बनी फिल्म ‘ठाकरे’ भी नहीं चली थी।
योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’, चुनावी प्रचार का हिस्सा?
अब योगी आदित्यनाथ के जीवन पर फिल्म आ रही है। माना जा रहा है कि यह भी प्रोपेगेंडा फिल्म है। ‘अजेयः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ फिल्म का पहला लुक जारी हो गया है। बड़े पर्दे के लिए यह फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले बन रही है। इसके पहले लुक में योगी आदित्यनाथ की बदलती जिंदगी की एक झलक है, जो उनके आध्यात्मिक और राजनीतिक रास्ते पर जाने के फैसलों के बारे में बताती है। इस फिल्म में योगी आदित्यनाथ के शुरुआती साल, नाथपंथी योगी बनने और फिर सांसद बनने का सफर दिखाया गया है।
जाहिर है फिल्म उनका महिमामंडन करेगी और उत्तर प्रदेश में फिल्म को प्रमोट किया जाएगा ताकि चुनाव में उसका फायदा मिले। फिल्म की सफलता या विफलता की बात अभी नहीं की जा सकती है लेकिन इतना जरूर है कि चुनाव से ठीक पहले रिलीज करने का एक टोटका हो सकता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ अप्रैल 2019 में रिलीज हुई थी। उसमें मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बने तक के सफर को दिखाया गया था। पता नहीं उसका कितना फायदा हुआ लेकिन मोदी को बड़ी जीत मिली थी। क्या पता योगी को भी यह टोटका काम आ जाए।
Also Read: पटनायक के साथ ही पांडियन, सुजाता युग समाप्त