कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ के बाद टीवीके नेता और तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय से बात की है। .इस बातचीत को लेकर चेन्नई से दिल्ली तक बहुत चर्चा है। चर्चा इसलिए है क्योंकि विजय ने पार्टी बनाने के बाद डीएमके को चुनौती दी और कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा कि वह डीएमके को छोड़ कर उसके साथ तालमेल करे। कांग्रेस ने प्रस्ताव कोई खारिज करने वाला बयान नहीं दिया। इस बीच कांग्रेस के नेता डीएमके से ज्यादा सीटों की मांग करने लगे। पिछली बार कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ी थी। इस बार उसके नेता ज्यादा सीट चाह रहे हैं। तभी जब राहुल गांधी ने विजय से बात की तो कई तरह की राजनीतिक अटकलें शुरू हो गईं। गौरतलब है कि विजय की पार्टी ने करूर में रैली का आयोजन किया था, जिसमें विजय छह घंटे की देरी से पहुंचे थे और उनके भाषण के दौरान ही भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए।
बहरहाल, जब राहुल गांधी की विजय से बातचीत पर बहुत राजनीतिक चर्चा हुई तो कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई कि राहुल ने पहले मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और उसके बाद उनकी सहमति से ही विजय को फोन किया। गौरतलब है कि राहुल अभी दक्षिण अमेरिका के चार देशों की यात्रा पर गए हैं। उन्होंने वहां से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सहयोगी एमके स्टालिन को फोन किया और भगदड़ के बाद राहत व बचाव कार्यों के बारे में बात की। इस दौरान राहुल ने उनसे कहा कि वे विजय से भी बात करना चाहते हैं क्योंकि रैली उनकी पार्टी की थी और उनके कार्यकर्ताओं की मौत हुई है। स्टालिन ने इस पर कोई आपत्ति नहीं की। बाद में स्टालिन ने अपनी बातचीत को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को भाई बताया और इस तरह कांग्रेस और डीएमके अलायंस में किसी तरह की खींचतान को खारिज किया।