लालू प्रसाद के परिवार का विवाद उनकी राष्ट्रीय जनता दल के लिए नुकसान का कारण बन सकता है। अगर यह बात सही है कि तेजस्वी यादव या उनके करीबियों ने किसी तरह से तेज प्रताप के प्रेस प्रसंग को सार्वजनिक करा कर उनको पार्टी और परिवार से निकालवाया है तो यह उनकी राजनीति के लिए भी खतरनाक हो सकता है।
ध्यान रहे बिहार में विधानसभा चुनाव के अब सिर्फ चार महीने रह गए हैं और इस बीच लालू परिवार के एक सदस्य तेज प्रताप के हाथों एक और यादव युवती के शोषण या उसको धोखा देने की बातें खबरों में आती हैं तो इसका कितना नुकसान हो सकता है? इस नुकसान को कम करने के लिए ही लालू प्रसाद ने आनन फानन में तेज प्रताप पर कार्रवाई की।
लालू परिवार विवाद का चुनावी असर
परंतु तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकालने को ज्यादातर लोग नाटक ही मान रहे हैं। तभी लालू प्रसाद के साले सुभाष यादव ने हैरानी जताई कि कैसे यह बात लालू प्रसाद और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों को मालूम नहीं थी? उधर तेज प्रताप की विधिवत ब्याहता पत्नी ऐश्वर्या राय के परिवार का कहना है कि लालू का पूरा परिवार जानता था कि तेज प्रताप का एक दूसरी युवती से संबंध है।
Also Read: तेज प्रताप के खिलाफ किसकी साजिश?
अब ऐश्वर्या, उनके पिता चंद्रिका राय और परिवार के दूसरे सदस्यों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। विपक्षी पार्टियां खास कर जदयू और भाजपा के नेता ऐश्वर्या की पुरानी रोती हुई और अपने ऊपर हुए अत्याचार का ब्योरा देने वाले वीडियो वायरल कर रहे हैं। चुनाव पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है। यादव समाज पर भी असर होगा लेकिन दूसरे जातियों और महिलाओं पर खासतौर से इसका असर होगा।
Pic Credit: ANI