दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बने चार महीने हो गए। पिछले दिनों सरकार ने एक सौ दिन पूरे होने का जश्न मनाया और सभी अखबारों में पूरे पूरे पन्नों के विज्ञापन दिए गए। सब जानते हैं कि एक सौ दिन में कोई भी सरकार कोई बड़ा काम नहीं कर सकती है। मिसाल के तौर पर दिल्ली में नालों की सफाई की दो डेडलाइन फेल हो चुकी और कहा जा रहा है कि अभी तक 40 फीसदी नालों की ही सफाई हो पाई है, जबकि प्री मानसून बारिश शुरू हो चुकी है। मंगलवार, 17 जून की बारिश में पूरी दिल्ली में सड़कों पर पानी भरा दिखा। लेकिन सौ दिन पर सरकार ने ऐसा दिखाया, जैसे दिल्ली की सारी पुरानी समस्याएं दूर कर दी गईं।
बहरहाल, सरकार बनने के चार महीने बाद भी दिल्ली की महिलाओं को महिला सम्मान योजना के पैसे का इंतजार है। दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आठ मार्च को महिला दिवस है और उसी दिन भाजपा की सरकार महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए भेज देगी। लेकिन महिला दिवस बीते तीन महीने हो गए, एक पैसा किसी के खाते में नहीं गया। बड़े धूमधाम से इस योजना की घोषणा हुई थी। पोर्टल लॉन्च हुआ था। लेकिन किसी को पता नहीं है कि सरकार ने क्या नियम बनाए, कितने रजिस्ट्रेशन किए और कब से लोगों को पैसे मिलेंगे। पहले कहा जा रहा था कि सरकार गठन के दो महीने बाद पैसे मिलने शुरू होंगे क्योंकि बजट में इस वित्त वर्ष के 10 महीने के लिए महिला सम्मान योजना का पैसा आवंटित हुआ है। लेकिन अब तो चार महीने बीत गए!