nayaindia Lok Sabha election PM Modi Rally पीएम की रैलियों का कार्यक्रम कैसे बना है

पीएम की रैलियों का कार्यक्रम कैसे बना है

प्रधानमंत्री वैसे तो पूरे देश में धुआंधार प्रचार कर रहे है लेकिन बिहार में उनकी रैलियों का कार्यक्रम हैरान करने वाला है। पता नहीं कैसे और किस योजना के तहत प्रधानमंत्री की रैलियों का कार्यक्रम ऐसा बना है कि वे हर जगह मतदान से कई दिन पहले रैली करने पहुंच रहे हैं। पहले आमतौर पर उनकी जनसभा और रोड शो आदि मतदान के थोड़े दिन पहले होते थे, जिसका असर मतदान के दिन तक बना रहता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। कम से कम पहले दो चरण के हो चुके मतदान और तीसरे चरण के होने वाले मतदान से पहले ऐसा दिख रहा है कि प्रधानमंत्री की रैलियां पहले ही हो रही हैं।

मिसाल के तौर पर प्रधानमंत्री शनिवार यानी चार मई को दरभंगा में रैली करने पहुंचे, जबकि दरभंगा में मतदान 13 मई को होना है। मतदान से नौ दिन पहले प्रधानमंत्री रैली करके चले जाएंगे तो क्या उसका असर बना रहेगा? इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी ने 26 अप्रैल को मुंगेर और अररिया में रैली की। इसमें से अररिया में सात मई को और मुंगेर में 13 मई को मतदान होना है। सोचें, मुंगेर में मतदान से 17 दिन पहले और अररिया में मतदान से 11 दिन पहले प्रधानमंत्री की सभा हुई। उससे भी पहले प्रधानमंत्री 16 अप्रैल को पूर्णिया में रैली करने पहुंचे थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ। यानी वहां भी मतदान से 10 दिन पहले प्रधानमंत्री की रैली हुई। कह सकते हैं कि पूर्णिय और मुंगेर में जनता दल यू के प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन अररिया और दरभंगा में तो भाजपा के अपने प्रत्याशी मैदान में हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें