अभी तक विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है और न चुनाव लड़ने की कोई साझा रणनीति बनी है। लेकिन सभी पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां जरूर शुरू कर दी हैं। कांग्रेस ने चुनाव से जुड़ी समितियों का गठन शुरू कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने महासचिवों और प्रभारियों की नियुक्ति के बाद महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के अध्यक्ष की भी नियुक्ति कर दी है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने आठ राज्यों की चुनाव कमेटियों का गठन कर दिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और केरल के अलावा पूर्वोत्तर के चार राज्यों में चुनाव कमेटियों का गठन किया है। प्रदेश अध्यक्षों को इसकी कमान सौंपी गई है।
कांग्रेस ने इसके अलावा भी कुछ कमेटियां बनाई हैं, जिसमें सबसे अहम वार रूम है। पिछले दिनों कांग्रेस का वार रूम गुरुद्वारा रकाबगंज रोड से शिफ्ट हुआ था। अब इसकी जिम्मेदारी पूर्व आईएएस अधिकारी शशिकांत सेंथिल एस को सौंपी गई है। उनके साथ कई उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। वार रूम संभालने वाली टीम की औसत उम्र 40 साल से कम है। इसके अलावा प्रचार समिति का गठन किया गया है, जिसकी जिम्मेदारी अजय माकन को दी गई है। इसमें कांग्रेस के प्रचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश, मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा और सोशल मीडिया की प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत भी हैं। कांग्रेस जल्दी ही बाकी राज्यों में चुनाव कमेटियों का गठन करेगी। पिछले दिनों कांग्रेस की घोषणापत्र समिति की बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता पी चिदंबरम को दी गई है। नेशनल एलायंस कमेटी भी अपनी बैठकें कर रही हैं।