महाराष्ट्र में भाजपा के नेता लातूर के झटके को बड़ा मान रहे हैं। लातूर में पिछली बार भाजपा जीती थी लेकिन इस बार वह हार कर बाहर हो गई है और कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। इसका कारण महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का दिया गया बड़बोला बयान है। चव्हाण ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका असर इस क्षेत्र में देखने को मिला। लोगों ने अपने प्रिय नेता दिवंगत विलासराव को श्रद्धांजलि देने के लिए जम कर वोटिंग की और भाजपा को हराया।
असल में चव्हाण ने अपनी सभा में भीड़ देख कर उत्साहित होते हुए कह दिया था कि इस बार यह गारंटी है कि विलासराव देशमुख की मेमोरी को लातूर से मिटा दिया जाएगा। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई तो स्थानीय कांग्रेस विधायक और विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख ने नाराजगी प्रकट की। नतीजा यह हुआ कि लातूर में लोगों ने 70 फीसदी से ज्यादा मतदान किया और कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाई। ध्यान रहे पूरे महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव में सिर्फ 53 फीसदी वोट हुआ है लेकिन लातूर में 70 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े और 70 सीटों वाले नगर निगम में कांग्रेस ने 40 सीटें जीत ली। 36 सीट जीत कर पिछली बार पूर्ण बहुमत हासिल करने वाली भाजपा 22 सीट पर आ गई।


