nayaindia Lok sabha election अब 407 सीट हासिल करने का लक्ष्य

अब 407 सीट हासिल करने का लक्ष्य

Congress Is Planning Religion Based Reservation In Country Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया था। इसे संयोग कहें या प्रयोग की चुनाव आयोग ने चार जून को वोटों की गिनती की तारीख तय कर दी। सो, चार जून को चार सौ पार का नारा चलने लगा। लेकिन अब सोशल मीडिया में चार सौ पार का एक निश्चित अंक सामने आ गया है। इसमें बताया जा रहा है कि मोदी जी को इस बार सरकार बनाने के लिए 407 सीट दीजिए। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस वीडियो पोस्ट में बताया जा रहा है कि अगर केंद्र में 407 सीटों के साथ सरकार बनेगी तो क्या क्या होगा या क्यों जरूरी है कि 407 सीटें आएं। इसमें सारी बातें घनघोर सांप्रदायिक हैं और मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने वाली हैं।

ऐसा लग रहा है कि हिंदू मुस्लिम का जो नैरेटिव प्रधानमंत्री की ओर से सेट किया जा रहा है कि उसी को देख कर यह पोस्ट तैयार की गई है। इसमें बताया जा रहा है कि 407 सीटें आएंगी तो देश भर में सैकड़ों मंदिर मुस्लिम आक्रांताओं ने तोड़े थे और उन्हें मस्जिद में बदल दिया था। उनको फिर से मंदिर बनाया जाएगा। इसमें बताया जा रहा है कि 407 सीटें आईं तो मदरसा शिक्षा बंद हो जाएगी और सारे देश मे एक समान शिक्षा नीति बनेगी। इसमें यह भी बताया जा रहा है कि 407 सीटें आईं तो वक्फ बोर्ड खत्म हो जाएगा। इसमें बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड कश्मीर के अनुच्छेद 370 से भी खतरनाक है। यह पूरी तरह से चुनाव को सांप्रदायिक बनाने के प्रयास का हिस्सा है, जो पहले चरण के मतदान के बाद शुरू हुआ है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें