महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिव सेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे दिल्ली आ रहे हैं। वे राहुल गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। राहुल ने सात अगस्त को बैठक बुलाई है। लंबे अरसे बाद ‘इंडिया’ ब्लॉक की एक बड़ी बैठक होने जा रही है। यह बैठक राहुल गांधी के नए बंगले पांच, सुनहरी बाग लेन में होगी। कई लोग इसको राहुल के नए बंगले का गृह प्रवेश भी बता रहे हैं और मीटिंग को गृह प्रवेश का भोज कह रहे हैं। जो हो लेकिन इस बार की मीटिंग में विपक्षी गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इसमें संसद के मानसून सत्र के बचे हुए हिस्से के बारे में रणनीति पर चर्चा होगी और साथ ही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर भी बात होगी। ध्यान रहे इस मीटिंग के अगले दिन यानी आठ अगस्त को विपक्षी सांसद निर्वाचन सदन तक मार्च करेंगे।
इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे जिन नेताओं को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें एक उद्धव ठाकरे हैं। उनका दिल्ली आना बड़ी बात है। ध्यान रहे अरविंद केजरीवाल विपक्षी गठबंधन छोड़ चुके हैं और ममता बनर्जी भी दूरी रखती हैं। ऐसे में उद्धव का शामिल होना बहुत अहम है। लेकिन इसके साथ ही यह भी खबर है कि वे तीन दिन दिल्ली में रहने वाले हैं। वे छह अगस्त को दिल्ली पहुंच जाएंगे और आठ अगस्त को लौटेंगे। जानकार सूत्रों का कहना है कि वे भाजपा के कुछ नेताओं से मिल सकते हैं। इनमें नितिन गडकरी का नाम सबसे अहम हैं। ध्यान रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव ठाकरे को भाजपा के साथ आने का प्रस्ताव दे चुके हैं और उसके बाद कई बार उद्धव व उनके बेटे आदित्य ठाकरे की मुलाकात फड़नवीस से हुई है। तभी अगर दिल्ली में उद्धव और गडकरी की मुलाकात होती है तो एक नए घटनाक्रम की शुरुआत हो सकती है।