यह कैसी भारत की विदेश नीति?
indian foreign policy: केंद्र सरकार का यह प्रचार बहुत जोर शोर से चलता है कि विदेश में भारत का डंका बज रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को बहुत सफल बताया जाता है। भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को छोड़ कर आमतौर पर लोग जयशंकर की आलोचना नहीं करते थे। लेकिन अब विदेश मामलों के बड़े जानकार, जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा है, वे भी सवाल उठा रहे हैं कि यह भारत की कैसी विदेश नीति है कि वह पड़ोस में ही अलग थलग होता जा रहा है। पड़ोस का कोई भी देश भारत का सम्मान नहीं कर रहा...