US Election Results
डॉनल्ड ट्रंप ने मामला उलझा दिया है। मतगणना पूरी होने के पहले ही जीत का दावा कर उन्होंने अमेरिका में अभूतपूर्व संकट खड़ा कर दिया है। मिशिगन राज्य के चुनाव नतीजे को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की घोषणा की।
उफ! भगवान बचाए अमेरिका को। जो मुझे आशंका थी वहीं हुआ। वोटों की पूरी गिनती हुई नहीं उससे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने अपने को चुनाव जीता घोषित कर दिया। वोटो की चल रही गणना पर फ्राड का जुमला चस्पा दिया।
यह कॉलम लिखे जाने तक पता नहीं चला है कि अमेरिका में कौन जीता है ? डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन। वैसे अभी तक जो बाइडन ट्रंप से थोड़ा आगे हैं। उन्हें ‘इलेक्ट्रोरल कालेज’ के अभी तक 238 वोट मिले हैं और ट्रंप को 213 वोट।
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव कानूनी विवादों में उलझता दिख रहा है। मतदान खत्म होने के 24 घंटे बाद तक की गिनती से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि राष्ट्रपति कौन बनेगा।