Julana Vidhan Sabha Election Result: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस की विनेश फोगाट ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को कड़े मुकाबले में 6015 वोटों के अंतर से हराया। विनेश फोगाट को कुल 65,080 वोट मिले, जबकि बैरागी को 59,065 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के सुरेंद्र लाठर रहे, जिन्हें 10,158 वोट मिले। चौथे स्थान पर जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा और पाँचवे पर आम आदमी पार्टी की कविता देवी रहीं, जिन्हें क्रमशः 2,477 और 1,280 वोट प्राप्त हुए।
also read: जयपुर बना 4 सफारी वाला देश का पहला शहर, नाहरगढ़ में नया रोमांचक सफर शुरू
इस सीट से कांग्रेस ने मशहूर पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाकर चुनावी रण को एक दंगल में बदल दिया था। वहीं, बीजेपी ने दलित चेहरा माने जाने वाले कैप्टन योगेश बैरागी पर दांव खेला। इस सीट पर इंडियन नेशनल लोक दल से सुरेंद्र लाठर, आम आदमी पार्टी से कविता देवी समेत कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे। शुरुआती दौर के रुझानों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन छठे राउंड की गिनती के बाद विनेश फोगाट ने लगातार बढ़त बनाए रखी। विनेश फोगाट और बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला हुआ (Julana Vidhan Sabha Election Result)
जुलाना की सीट विनेश के कारण सुर्खियों में
यह सीट पहलवान विनेश फोगाट की वजह से इस बार खासा सुर्खियों में रही। विनेश फोगाट पेरिस 2024 ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन वजन अधिक होने के कारण उन्हें स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस में शामिल हो गईं। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस का यह कदम उन्हें 15 साल बाद इस सीट पर जीत दिलाने में कितना सफल होता है। इस चुनाव में जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 74.66% मतदान दर्ज किया गया।
जुलाना जाट बहुल सीट है और यह जींद जिले की 5 विधानसभा सीटों में से एक है। 1967 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर पिछले चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी की स्थिति कमजोर रही थी। 2019 के चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी, जहां उन्होंने बीजेपी के परमिंदर सिंह धुल को करीब 24,000 वोटों से हराया था। कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह धुल को तब 12,440 वोट मिले थे। बीजेपी को अब भी इस सीट पर पहली जीत का इंतजार है।
जुलाना सीट पर क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा
क्षेत्रीय पार्टियों का हमेशा से जुलाना सीट पर दबदबा रहा है। अब तक यहाँ 13 विधानसभा चुनाव और एक उपचुनाव हो चुके हैं। 2009 के विधानसभा चुनाव से यह सीट लगातार क्षेत्रीय पार्टियों के कब्जे में रही है। 2009 में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने कांग्रेस से यह सीट छीन ली थी, और इसके बाद 2014 के चुनाव में भी INLD के परमिंदर सिंह धुल ने जीत दर्ज की थी, जहाँ उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार धर्मेंद्र सिंह धुल को हराया था।
जुलाना विधानसभा सीट पर कुल 1,82,021 मतदाता हैं, जिनमें 97,559 पुरुष, 82,786 महिला मतदाता और 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, यहाँ कुल 1,674 सर्विस वोटर्स भी हैं, जिनमें 1,630 पुरुष और 44 महिलाएं शामिल हैं। इस विविध मतदाता आधार के कारण जुलाना सीट का राजनीतिक महत्व और भी बढ़ जाता है।