जम्मू। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जम्मू कश्मीर में धन्यवाद रैली की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की स्थिति भी दिल्ली जैसी ही है। केजरीवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर की सरकार से ज्यादा अधिकारी उप राज्यपाल को दे दिए गए हैं। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं। विधानसभा में उनकी जीत पर केजरीवाल ने रविवार को वहां धन्यवाद रैली की।
केजरीवाल ने कहा- मैं दिल्ली से आप लोगों का शुक्रिया अदा करने आया हूं। आप लोगों ने ऐतिहासिक काम किया है। आपने नई किस्म की राजनीति का बीज बोया है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत की बधाई दी और कहा- जम्मू कश्मीर को भी दिल्ली की तरह आधा राज्य बना दिया गया है। सारी पावर एलजी को दे दी गई है, मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहूंगा कि काम करने में कोई अड़चन आए तो मुझसे पूछ लेना, मुझे दिल्ली चलानी आती है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मोदी जी कहते हैं केजरीवाल फ्री की रेवड़ी दे रहा है, लेकिन केजरीवाल पुण्य कमा रहा है। मरने के बाद यही काम आएगा। आप अपने एक दोस्त की सेवा करते हो, मैं तीन करोड़ लोगों की सेवा करता हूं। केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा- उन्होंने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करवा दिया, ताकि स्कूल खराब हो जाएं। सतेंद्र जैन को गिरफ्तार करा दिया, ताकि अस्पताल खराब हो जाएं। केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया, जिसने ये सारे काम किए। हमने आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद कमाया है, इसलिए मोदी जी की नहीं चली, हम छूट गए।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने आठ अक्टूबर को आए नतीजों में डोडा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के गजय सिंह राणा को चार हजार से ज्यादा वोटों से हराया। मलिक की जीत के बाद जम्मू कश्मीर पांचवां राज्य बन गया, जहां आप ने खाता खोला है। इससे पहले पार्टी ने दिल्ली, पंजाब, गुजरात, और गोवा में भी सफलता हासिल की थी। दिल्ली और पंजाब में पार्टी सरकार चला रही है, जबकि गुजरात में पांच और गोवा में दो विधायक हैं।