नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का 101वां सेटेलाइट प्रक्षेपण सफल नहीं हो सका। इसरो ने कहा है कि वह इसकी जांच कर रहा है। इसरो ने रविवार सुबह 5.59 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सेटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल यानी पीएसएलवी सी61 के जरिए अपना 101वां सेटेलाइट ईओएस 09 यानी अर्थ ऑब्जर्वेटरी सेटेलाइट लॉन्च किया, लेकिन ये लॉन्चिंग सफल नहीं हो सकी। पहले और दूसरे फेज में सफल होने के बाद तीसरे फेज में इसकी गड़बड़ी का पता चला।
बाद में इसरो के प्रमुख वी नारायणन ने कहा, ‘आज 101वें प्रक्षेपण का प्रयास किया गया, पीएसएलवी सी61 का प्रदर्शन दूसरे चरण तक सामान्य था। तीसरे चरण में ऑब्जरवेशन के कारण मिशन पूरा नहीं हो सका है। यह पीएसएलवी की 63वीं उड़ान थी, जबकि पीएसएलवी एक्सएल कॉन्फिगरेशन का इस्तेमाल करते हुए 27वीं उड़ान थी।
इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लॉन्चिंग के बारे में लिखा था, ‘ईओएस 09 की ऊंचाई 44.5 मीटर है। वजन 321 टन है। यह चार चरण में बनाया गया है। मिशन में ईओएस 09 सेटेलाइट को सन सिंक्रोनस पोलर ऑर्बिट में स्थापित करना था। इसे रिमोट सेंसिंग डेटा देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसको खासतौर पर घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है’।