नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर के दूसरे हफ्ते में मणिपुर के दौरे पर जाने की संभावना है। उससे पहले मणिपुर को लेकर बड़ा समझौता हुआ है। गुरुवार को केंद्र व राज्य सरकार के साथ कुकी संगठनों का एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ, जिसमें कुकी जो काउंसिल काउंसिल राष्ट्रीय राजमार्ग दो को पूरी तरह खोलने को तैयार हो गई। अब इस रास्ते से लोगों और जरूरी सामान की आवाजाही बिना रुकावट हो सकेगी।
गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कुकी जो काउंसिल सुरक्षा बलों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शांति बनाए रखने में सहयोग करेगी। यह राजमार्ग मणिपुर को नगालैंड और पूर्वोत्तर से जोड़ने वाली जीवन रेखा है, जो मई 2023 में भड़की मैती और कुकी समुदायों की जातीय हिंसा के बाद से बंद था। इसके लिए दिल्ली में गुरुवार को केंद्र सरकार, मणिपुर सरकार और कुकी संगठनों के बीच त्रिपक्षीय बैठक हुई।
बैठक के बाद नया सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशंस करार पर दस्तखत किया गया। यह समझौता एक साल के लिए प्रभावी रहेगा और इसमें नई शर्तें जोड़ी गई हैं। इसके बाद कुकी संगठन राष्ट्रीय राजमार्ग दो को खोलने के लिए राजी हुए। गौरतलब है कि 27 महीने से चल रही हिंसा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर जाने का कार्यक्रम बन रहा है।